उत्तराखंड नुमाइंदा ग्रुप ने यूसीसी पर उठाए सवाल, सरकार पर लगाया जनता को भ्रमित करने का आरोप

उत्तराखंड नुमाइंदा ग्रुप ने यूसीसी पर उठाए सवाल, सरकार पर लगाया जनता को भ्रमित करने का आरोप
उत्तराखंड नुमाइंदा ग्रुप द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए ग्रुप के सदस्यों ने उत्तराखंड सरकार द्वारा गठित समान नागरिक संहिता की विशेषज्ञ कमेटी की कार्यप्रणाली और उसके द्वारा आमंत्रित सुझाव, आमंत्रित अतिथियों के संबंध में बात की। नुमाइंदा ग्रुप का कहना है कि उत्तराखंड के परिपेक्ष में उत्तराखंड की जनता की सामाजिक और आर्थिक आवश्यकताओं को नजरंदाज कर समान नागरिक संहिता जैसी अनावश्यक और राजनीतिक उद्देश्यों के तहत इसके द्वारा भ्रमित किया जा रहा है।
उनका कहना है कि इस समान नागरिक संहिता का मसौदा जनता को जल्द ही उपलब्ध कराना चाहिए ताकि जनता को पता चल सके कि राज्य की अवधारणा के विपरीत रोजगार, पलायन और भू कानून जैसे मसलों की अनदेखी की जा रही है और इसीलिए राज्य की अधिकतम राजनीतिक पार्टियों ने कमेटी द्वारा बुलाई गई मीटिंग का विरोध दर्ज करवाया है।
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *