रोजगार मेले में 148 युवाओं को बांटे गए नियुक्ति पत्र
उत्तराखंड में आयोजित छठवाँ रोजगार मेला सर्वे ऑफ इण्डिया, हाथीबड़कला, देहरादून के ऑडिटोरियम में वित्तीय सेवायें विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, उत्तराखण्ड, भारतीय स्टेट बैंक देहरादून द्वारा आयोजित किया गया।
जिसके अंतर्गत रोजगार मेले में 148 युवाओं को विभिन्न सरकारी संस्थाओं में नियुक्ति हेतु नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये।
रोजगार मेले के मुख्य अतिथि जनरल (डा०) बी. के. सिंह (सेवानिवृत), राज्य मंत्री, सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागरिक उडयन द्वारा मेले में 25 युवाओं को शेष युवाओं को सम्बन्धित विभागों के नोडल अधिकारी द्वारा रोजगार प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
रोजगार मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑनलाईन माध्यम से युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये तथा युवाओं को सम्बोधित किया गया। प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि रोजगार प्रक्रिया पारदर्शी है तथा आज देश के 43 केन्द्रों में 70000 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किये जा रहे हैं।