उधम सिंह नगर: पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों में हो रही बारिश ने एक कहर का मंजर धारण कर लिया है

पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों में हो रही बारिश ने एक कहर का मंजर धारण कर लिया है जिसने लोगो का जीना मुश्किल कर दिया है और चारों तरफ पानी ने हाहाकार मचा दिया है और लोगो के घरों के अंदर तीन फिट से लेकर चार फिट तक पानी भर गया है जिससे लोगो के बेड से लेकर सभी समान तैरते नजर आ रहे हैं। लोगो की माने तो लोगो का कहना है की कई वर्षो का रिकॉर्ड टुटा है। जब की प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है लेकिन अभी तक किसी भी तरह की सुबिधा नहीं दीं गयी है लोग अपने अपने घरो में फंसे हुए हैं जिसकी हमने लोगो का दुःख दर्द सुना और लोगो से बातचीत की।

आपको बता दें कि उधम सिंह नगर के बाजपुर में अचानक पर्वतीय क्षेत्र में तेज बारिश के कारण बाढ़ आ गयी जिससे ये बारिश लोगो के लिए आफत बन कर टूटी है जोकि एक दम लोगो के घरों में इतना पानी भरा था की स्विमिंग पूल और तालाब का रूप धारण कर लिया था घरो के बच्चे स्विमिंग पूल समझकर नहाने लगे घरों में इतना पानी था कि बेड पानी में तैरने लगा था घर में रखा सभी समान तैरने लगा, साथ में बाजपुर की मेन मार्किट मैं इतना पानी आ गया कि लोगो की दुकाने डूब गयी और कोतवाली तक पानी मैं डूब गयी है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *