पौड़ी जनपद के रिखणीखाल क्षेत्र के डल्ला गाँव में कल शाम एक 72 वर्षीय बुजुर्ग को गुलदार ने अपना निवाला बना डाला । गुलदार द्वारा शिकार बुजुर्ग व्यक्ति वीरेंद्र सिंह का शव को रात ही कोटद्वार स्थित बेस अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया । आज सुबह कोटद्वार में उनका पोस्टमार्टम किया गया । उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया । परिजनों के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया गया ।मृतक वीरेंद्र सिंह के पुत्र विक्रम सिंह ने बताया कि उनके पिता घर के नजदीक बह रही गूल से खेतों में पानी लेने के लिए गए थे कि निकटवर्ती क्षेत्र में झाड़ियों के बीच में बाघ ने उन पर आक्रमण कर दिया और वह उन्हें घसीटते हुए निकट घनी झाड़ियों में ले गया । हो हल्ला होने के बाद लगभग डेढ़ घंटे बाद वन विभाग और राजस्व विभाग की टीमें वहां पहुंचे । किसी तरह से ग्रामीणों और विभाग की मदद से मृतक को बाघ से छुड़वाया गया
इस मौके पर , क्षेत्र के विधायक दिलीप रावत ने बताया कि खबर मिलते ही वे रात को ही प्रभावित के गांव पहुंचे और आज सुबह अस्पताल में भी पहुंचे ।इस मौके पर उन्होंने कहा कि कि उन्होंने मुख्य वन संरक्षक से भी बात की और उन्होंने आश्वासन दिलाया कि क्षेत्र में बहुत जल्दी पिंजरा लगा दिया जाएगा ।