काशीपुर मे प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए जा रहे गरीब तबके के लोगों को आवासीय योजना के तहत मकान बनाकर उनका आज वितरण किया जा रहा है।

यह वितरण नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। आज नगर निगम के सभागार में लगभग लॉटरी द्वारा 100 लोगों को मकान के प्रपत्र सोपे गए । मकान के प्रपत्र पाकर गरीब तबकों के चेहरों पर खुशी की लहर छा गई। इस अवसर पर मेयर उषा चौधरी ने प्रेस से वार्ता करते हुए कहां की ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का स्वप्न था कि हर बेघर के पास घर हो और आज इसी महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत काशीपुर नगर निगम 796 मकानों के प्रपत्र जारी किए जा चुके हैं।

 

जो अभी कुछ समय पहले हमारे  शहरी विकास मंत्री ने 20 लोगों को देहरादून बुलाकर अपने हाथ से उनको प्रपत्र दिए हैं और आज काशीपुर में 100 लोगों को बुलाया गया है और इसी तरह 100 लोगों को बुलाकर जो 796 लोगों को लॉटरी के जरिए जो प्रपत्र मिले हैं उनको दिए जायेंगे। लॉटरी सिस्टम इसलिए किया गया क्योंकि हर व्यक्ति ये चाहता है कि या तो मेरे पास भू तल का मकान हो, मैं ऊपर न जाऊं, मेरे पास बीच का मकान न हो इसलिये लॉटरी सिस्टम से पारदर्शिता रखी गई है जिससे कि जल्द से जल्द लोगों को मकान मिल जाएं और जल्द ही ये मकान तैयार होने जा रहे हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि जो मकान 6 लाख से शुरू हो उसमें 2.5 लाख की सब्सिडी हमारी केंद्र सरकार ने दी और एक और सहायता देने हेतु श्रम विभाग के माध्यम से 50 हजार का सहयोग और दिया जायेगा। और जो लोग ये मकान बना रहे हैं उनकी ओर से 10000 रूपए की प्रत्येक लाभार्थी को छूट दी गई है।

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *