उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत में जानकारी देते हुए बताया कि ,प्रदेश में जितने भी स्कूल जीर्ण शीर्ण अवस्था में है और जिन स्कूलों की हालत बहुत ज्यादा खराब है ,उन तमाम स्कूलों के लिए बजट की व्यवस्था के निर्देश पहले ही किए जा चुके हैं । इसके साथ ही सभी जिलाधिकारियों और सीईओ को इन स्कूलों की मरम्मत के आदेश भी दिए गए हैं । उन्होंने आगे बताया कि विभाग में बजट की कोई भी कमी नहीं है और अगर ऐसा कोई भी स्कूल का संज्ञान सामने आता है तो उसको जल्द ही जीर्णोद्धार करवाया जाएगा।
वहीं प्रदेष में अब स्कूल खुलने जा रहे हैं और बच्चों को कोई असुविधा ना हो इसके लिए उन तमाम स्कूलों को चिन्हित किया गया है जहां सुविधाओं का अभाव है और सभी के लिए बजट की व्यवस्था की गई है।)
वहीं किताबों के विषय पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी स्कूल में किताबें मुहैया करवा रहे हैं जिनमे एडेड स्कूल भी शमिल हैं और प्रदेष में पहली बार 4500 टीचर के ट्रांसफर किए गए हैं ताकि सभी स्कूलों में उचित व्यवस्था बन सके।