27 अप्रैल को जनवादी संगठन SFI, CITU, AIKS, AIDWA ने महिला पहलवानों के साथ एकजुटता दिखाई। जिन्हें बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष ब्रिज भूषण सिंह द्वारा यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है।
भारत के शीर्ष पहलवानो ने ब्रिज भूषण सिंह के गलत व्यवहार और उनके नेतृत्व में पहलवानों के साथ द्वन्द्व और मानसिक शोषण के खिलाफ विरोध करते हुए प्रदर्शन किया है। हाल ही में पहलवानो ने सरकार के इस मामले पर कार्रवाई न करने की आपराधिक गैरहाज़िरी की विरोध करते हुए भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष ब्रिज भूषण सिंह का पुतला न्यू इन्द्रमार्केट के गेट पर पुतला जलाया गया।
CITU देहरादून जिला सचिव लेखराज ने बताया की हम साहसिक पहलवानों के पूर्ण समर्थन करता है जो एक शक्तिशाली और प्रभावशाली यौन उत्पीड़क के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में SFI, CITU, AIKS, AIDWA की एक टीम ने प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से मिलकर समर्थन प्रदान किया है। उन्होंने बताया की हम केंद्र सरकार की इस मुद्दे पर की गई कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हैं और ब्रिज भूषण सिंह के तत्काल इस्तीफे की मांग करते हैं।
SFI उत्तराखंड राज्य सचिव हिमांशु चौहान ने बताया की सेक्सुअल उत्पीड़न और पहलवानों के द्वारा उनके साथ बर्ताव की गंभीर आरोपों के कारण व सरकार द्वारा कोई भी ठोस कार्यवाही नही की गई तो SFI छात्रों को लामबंद कर अनेको संगठनों के साथ प्रदर्शन करेगी।
AIDWA की राज्य सचिव दमयंती नेगी ने बताया की आज के दिन जनवादी संगठनों के द्वारा पुरे देश में प्रदर्शन प्रदर्शन किया जा रहा है।
अखिल भारतीय किसान सभा उपाध्यक्ष राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कोई भी वर्ग नहीं बचा है जो भाजपा सरकार से नीतियों से आहात नहीं है। उन्होंने बताया की हम लगातार खिलाडियों के साथ कंधे से कन्धा मिला कर खड़ा है।
इस अवसर पर SFI प्रदेश अध्यक्ष नितिन मलेठा, डीएवी छात्रसंघ उपाध्यक्ष सोनाली नेगी, प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र परमार, सीटू के राम सिंह भंडारी, रविन्द्र नोडियल, बी एस पयाल, विनोद, नरेन्द्र पूर्व डीएवी छात्रसंघ उपाध्यक्ष अभिषेक भंडारी, वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता त्रिलोचन भट्ट, जनवादी महिला समिति से अंजली पुरोहित, अनीता, मधु आदि लोग मौजूद रहे |