कांग्रेस को कर्नाटक में मिली जीत ने उत्तराखंड में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उत्साह से भर दिया है। उत्तराखंड के लिए इस जीत के अलग मायने हैं। यहां चुनाव में मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मुद्दे ने कांग्रेस के पूरे चुनाव प्रचार की दिशा मोड़ दी थी, लेकिन कर्नाटक में बजरंग दल व बजरंगबली मुद्दे ने कांग्रेस की नैया पार कर दी।
इससे पहले पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत मिली थी, जो पार्टी के लिए एक संजीवनी की तरह था। लेकिन,कर्नाटक की जीत ने उत्तराखंड कांग्रेस नेताओं के दिल में छुपी अपनी हार के घाव पर मरहम लगाने जैसा काम किया है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बयानों भी यह दर्द झलका है।