सावन सोमवार के चलते शिवलिंग में जल चढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। बड़े-छोटे सभी शिवालयों में सुबह से ही भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की भीड़ लगी हुई है, वही उत्तराखंड के रुद्रपुर स्थित एक शिवालय में अचानक श्रद्धालुओं की भीड़ बेकाबू हो गई। जलाभिषेक के दौरान घटी एक घटना चारों तरफ फैल गई। जिसके बाद यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। रुद्रपुर के इंदिरा बंगाली कालोनी स्थित शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग में आंखों की आकृति दिखने पर लोगों की लगी भारी भीड़। लोगों का ऐसा दावा है, कि शिवलिंग में आंखों की आकृति देखाई दे रही है। इस खबर के चारों ओर फैलते ही लोग मंदिर में पहुंचकर शिवलिंग के दर्शन करने के साथ ही फोटो भी ले रहे हैं। मंदिर के समीप रह रहे आशीष ने बताया कि रविवार को पूजा करने आए एक व्यक्ति को शिवलिंग में आंखों की आकृति दिखी। इसके बाद रात 9.40 से शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लग गई। इसके बाद रात 1.40 बजे तक मंदिर में भीड़ लग गई। सोमवार की सुबह भी मंदिर में लोग भारी संख्या में पहुंचे। इस साल सावन का महीना बहुत ही खास है। इस साल सावन में दो मासिक शिवरात्रि का संयोग बन रहा है।