अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी माही और दीपू कांडपाल गिरफ्तार, नौकरानी और नौकर हुए फरार

अंकिता हत्याकांड को करीब 10 माह का समय हो गया है। हत्याकांड के आरोपियों को सजा नहीं मिलने से लोगों में उबाल है। जगह-जगह अंकिता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। आज रविवार को पुलिस द्वारा रुद्रपुर से हत्याकांड के मुख्य आरोपी माही और दीपू कांडपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हालांकि अभी नौकर और नौकरानी फरार है। बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड को लेकर प्रदेशभर में लोगों में आक्रोश है। अंकिता के माता-पित सहित पूरा गांव न्याय की मांग कर रहा है।

हत्याकांड की सुनवाई एडीजे कोर्ट ने सोमवार को टाल दी थी। अब कोर्ट में 27 जुलाई को गवाही होगी। दरअसल, केस से सरकारी वकील जितेंद्र रावत ने त्यागपत्र दे दिया है। जिसके चलते अभी तक नए वकील की तैनाती नहीं हो पाई है। इसलिए कोर्ट ने सुनवाई को 27 जुलाई तक के लिए टाला है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *