अब यात्री विमान से सीधे टर्मिनल तक आवाजाही कर सकेंगे, जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर एक साथ बन रहे हैं, चार एयराब्रिज।

जल्द मिलेगी देहरादून से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को बडी राहत, दरअसल हाल में ही एयरोब्रिज बनाए जा रहें हैं, जिसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा हैं, उम्मीद हैं, कि चारों एयरब्रिज दिसम्बर तक तैयार हो जाएगा, अब यात्री विमान से सीधे टर्मिनल तक आवाजाही कर सकेंगे। जिससे यात्रियों को बिना परेशानी विमान से टर्मिनल तक आवाजाही कर सकेंगे।

वर्तमान में जौलीग्रांट एयरपोर्ट में एक भी एयरोब्रिज नही हैं। ऐसे में यात्रियों को विमान से टर्मिनल तक सफर करने के लिए बस या पैदल ही आवाजाही करनी पडती हैं। जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पडता हैं। जिसे देखते हुए जौलीग्रांट एयरपोर्ट में एक साथ चार एयरोब्रिज का निर्माण कार्य शुरू किया गया था।

इन दिनों एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के कार्यो पर विशेष  ध्यान दिया जा रहा हैं। इस के तहत 460 करोड़ की लागत से कुल 42776 वर्ग मीटर जगह में एयरपोर्ट का नया टर्मिनल बनाया जा रहा है। इसका काफी कार्य हो चुका है और 28729 वर्ग मीटर हिस्से पर ऑपरेशन भी शुरू किया जा चुका  हैं। वहीं टर्मिनल के साथ ही चारों एयरोब्रिज बनाने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है।

 

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *