आज दिनांक 30 मार्च रामनवमी के शुभ अवसर पर तपस्थली संस्था और नशा मुक्ति केंद्र की ओर से एक बहुत बड़ी शोभायात्रा का आयोजन किया गया,
तपस्थली संस्था व नशा मुक्ति केंद्र के संयोजक – श्रेष्ठ पुंडीर वरिष्ठ समाजसेवी प्रेरणा रावत, तेजस्वी राणा, तुषार वेद,
क्षेत्र के वरिष्ठ नेता महेंद्र प्रताप नेगी गुरू जी, हेमा पुरोहित बरिष्ट नेत्री, उद्योगपति दिनेश चंचल, एस,एस पंवार, कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे
तपस्थली संस्था व नशा मुक्ति केन्द्र ने संकल्प लिया पूरा उत्तराखंड नशा मुक्त हो प्रभु श्री राम के मार्ग पर चलें शोभायात्रा झांकियां और भजन कीर्तन करके तमाम महिलाओं ने पूरे रायपुर बाजार से चौक होते हुए पूरी परिक्रमा की गई,
अंत में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें तमाम समाजसेवी क्षेत्र के प्रमुख व्यापारी युवा वर्ग शामिल हुए