आयोग के द्वारा सचिवालय रक्षक भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा का समय तय किया गया।
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सचिवालय रक्षक भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा व अभिलेख सत्यापन 13 जून को द्वारा कराया जाएगा। इसके लिए आयोग ने दिशा.निर्देश जारी किए हैं। पेपर लीक होने के बाद आयोग द्वारा ये परीक्षा 21 मई को दोबारा कराई गई थी। साथ ही 26 मई को इसका परिणाम भी घोषित कर दिया गया था।
आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया हैं कि रिजल्ट नम्बर 1 से 66 तक के चयनितों को आयोंग द्वारा रायपुर स्थित कार्यायल में 13 जून को सुबह 9.30 बजे पहुंचने को कहा गया हैं। उन्होने कहा कि अपने सभी मूल निर्माण पत्र लाना अनिवार्य हैं। साथ ही 6 पासपोर्ट साइज फोटोज लाना अनिवार्य हैं ।
सभी अभ्यर्थियों का निश्चित समय पर पहुंचना अनिवार्य हैं। इसमें कोई बदलाव नही किया जाएगा।