उत्तरकाशी के पुरोला में विशेष समुदाय के युवक द्वारा नाबालिक लडकी को भगानें के मामलें 15 जून को महापंचायत का ऐलान।

उत्तरकाशी के पुरोला में विशेष समुदाय के युवक द्वारा नाबालिक लडकी को भगानें के मामलें में और एक खास समुदाय के व्यापारियों के उत्तरकाशी से पलायन के चलतें मामला गम्भीर होता जा रहा हैं। महापंचायत की घोषणा किए जाने के बाद अब ऑल इंडिया मजलिस.ए.इत्तेहादुल मुस्लिमीन ;एआईएमआईएमद्ध के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इसे लेकर ट्वीट किया है। ट्वीट करकें कहा कि 15 जून  को होने वाली महापंचायत को रोकने का ऐलान किया।

डीएम द्वारा दोनो समुदाय को समझानें के बावजूद भी कोई बात नहीं बनी। पुरोला लव जिहाद के मामलें में कुछ मुस्लिम विधायकों ने सोमवार को सीएम धामी से मुलाकात की। मुख्यमन्त्री ने कहा कि किसी को भी कानून को हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा। गुनाहगारों के खिलाफ सख्त कार्यवाहीं की जाएगी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा.ष्भाजपा सरकार का काम है कि गुनहगारों को जेल भेजना और जल्द शान्ति बनायें।

ट्वीटर पर यह मामला “सेव उत्तराखंड हिंदू,” “सेव उत्तराखंड मुस्लिम” हैशटैग से ट्रेंड करने लगा। सियासत गरमाई तो सरकार भी हरकत में आई। एक ओर जहां पुरोला ब्लॉक के ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष अंकित सिंह रावत ने एसडीएम को ज्ञापन देकर शांतिपूर्ण महापंचायत के प्रति अपना रुख स्पष्ट कर दिया तो दूसरी ओर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने महापंचायत रोकने की अपील की। प्रधान संगठन ने इससे साफ इंकार कर दिया। देर रात तक डीएम रुहेला और एसपी अर्पण यदुवंशी की कोशिशें जारी थीं।  उत्तरकाशी के पुरोला में लव जिहाद को लेकर महापंचायत पर अडा प्रधान संगठन डीएम से बातचीत करने के बाद भी कुछ नहीं हुआ सीएम धामी ने कहा कानून हाथ में ना लें।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *