उत्तराखंड के रामनगर में पानी लेने जा रहे श्रमिक पर बाघ ने हमला कर उसे गंभीर रूप से किया घायल

उत्तराखंड के रामनगर में  मोहान क्षेत्र के सड़क निर्माण का कार्य कर रहे एक श्रमिक पर बाघ ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल श्रमिक को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि 53 वर्षीय हरलाल सिंह निवासी बरकीडांडी सितारगंज जीआईडी कंपनी में कार्यरत है और वर्तमान में इस कंपनी का मोहान क्षेत्र में एक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है बताया जा रहा है।

कि यह कर्मचारी अपने घर के पास नल से पानी भरने के लिए गया था तभी अचानक से बाघ ने उस पर हमला कर दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया..श्रमिक के चिल्लाने पर ग्रामीण मोके पर शोर मचाते हुए आये तो बाघ वहां से भाग गया इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.. वहीं घटना के संबंध में रामनगर वन प्रभाग की एसडीओ पूनम कैंथोला ने बताया कि कर्मचारियों का उपचार चल रहा है तथा उसकी हालत खतरे से बाहर है।

हमलावर बाघ की मॉनिटरिंग के लिए कैमरा टैप लगाने की कार्रवाई की जाएगी तथा उन्होंने इस इलाके में रहने वाले लोगों से अकेले बाहर न निकलने की अपील की है। वहीं इस मामले में भतीजी ने बताया कि उसके चाचा व एक अन्य व्यक्ति खाना बनाने के लिए नल से पानी लेने के लिए गए थे तभी उसके चाचा पर बाघ ने हमला बोल दिया साथ में मौजूद श्रमिक ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और सभी की चीख पुकार सुनकर बाघ जंगल की ओर चला गया।

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *