मुनस्यारी की तीन ग्राम पंचायतें मुर्गी पालन विलेज के रूप में होगी विकसित
पिथौरागढ़ (मुनस्यारी), जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया की पहल के बाद विकास खंड मुनस्यारी के तीन ग्राम पंचायतों को मुर्गी पालन विलेज के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस क्रम में 59 महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया है। 38 यूनिट मुर्गी के चूज़े तथा आवश्यक सामान का आज वितरण कर इस मुहिम को शुरू कर दिया गया है। इस पहल से मुर्गी पालकों के चेहरे खिल उठे है।
जिपंस जगत मर्तोलिया ने मुहिम शुरू की है कि एक ग्राम पंचायत एक उत्पाद तथा एक न्याय पंचायत एक उत्पाद पर धरातल पर कार्य कर मुनस्यारी को नया आयाम दिया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी के सहयोग से एसबीआई आरईसीटी पिथौरागढ़ द्वारा ग्राम पंचायत मल्ला घोरपट्टा, तल्ला घोरपट्टा तथा तल्ला दुम्मर में महिला स्वयं सहायता समूहों तथा उनके परिजनों सहित कुल 59 लोगों को दस दिवसीय मुर्गी पालन का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
पशुपालन विभाग पिथौरागढ़ द्वारा आज तीनों ग्राम पंचायतों के 38 लोगों को मुर्गी के चूज़े, दाना, जाली अन्य सामान दिया गया।
पशुचिकित्साधिकारी डां स्वाति अग्रवाल ने इसकी शुरुआत करते हुए मुर्गी पालकों को तकनीकी जानकारी भी दी।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि पशुपालन विभाग इन तीनों ग्राम पंचायतों को लगातार अपनी निगरानी में रखकर मुर्गी पालन विलेज को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे।
उन्होंने जिला अधिकारी रीना जोशी, मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी सहित पशुपालन विभाग, एसबीआई आरईसीटी पिथौरागढ़ का आभार व्यक्त किया।