पुलिस टीम दो बुलडोजरों के साथ अतिक्रमण वाली भूमि पर पहुंची और अतिक्रमण ध्वस्तीकरण किया
दून में करोड़ों रूपयों की बेशकीमती सरकारी जमीन को खुर्द बुर्द करने का काम तेजी से चल रहा है, नाले खाले के आस पास की जमीनों पर प्रापर्टी डीलरों की नजरें लगी है, जिलाधिकारी देहरादून के निर्देश पर हरकत में आये नगर निगम और राजस्व विभाग के अफसरों ने जिले के कई हिस्सों से सरकारी भूमि के कब्जे हटवाये।
इसी कड़ी में शनिवार को दून के सहस्त्रधारा रोड़ पर खालंगा स्मारक से लगी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण पर नगर निगम का बुलडोजर चला, सहस्त्रधारा रोड़ से लगी यह सरकारी भूमि पहले तरला आमवाला में ग्राम समाज के अधीन थी, लेकिन यह क्षेत्र अब नगर निगम के अधीन आ गया, जबकि इस भूमि एक ओर धरना स्थल बना हुआ है और नियम के अनुसार खालंगा राष्ट्रीय स्मारक है और उसके 100 मीटर के दायरे में इस तरह के निर्माण होना अवैधानिक है, कुछ दिनों पूर्व भी नगर निगम ने यहां बुलडोजर लगाकर अतिक्रमण को तोडा़ था, लेकिन फिर से खालंगा से लगी इस भूमि पर अतिक्रमण होना शुरू हो गया, लेकिन आज फिर नगर निगम फिर से कार्यवाही पर उतरा।
आज सुबह अधिकारियों की टीम पुलिस और दो बुलडोजरों के साथ अतिक्रमण वाली भूमि पर पहुंचे और अतिक्रमण ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करने लगे, निगम की यह भूमि दून की मुख्य सड़क सहस्त्रधारा रोड़ से मात्र 100 मीटर की दूरी पर है और इस पर भूमाफियों की नजर लगी रहती है,
वहीं इस संबध में नगर निगम महापौर सुनील उनियाल गामा का साफ कहना है कि नगर निगम अपनी भूमि पर किसी भी हालत में अतिक्रमण नहीं होने देगा।