राज्य में आपदा से निपटने के लिए अब एसडीआरएफ को मौसम विभाग की चेतावनी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा खासकर बिना कनेक्टिविटी वाले दुर्गम इलाकों में अब एसडीआरएफ खुद ही मौसम का मिजाज भापकर अलर्ट हो जाएगी और किसी भी स्थिति से पहले मोर्चा संभाल लेगी।
इसके लिए राज्य में पहली बार मौसम विभाग की ओर से प्रशिक्षित 125 अधिकारियों व जवानों को 36 पोस्ट पर तैनात किया गया है।
उत्तराखंड में इस मानसून सीजन से की जा रही एसडीआरएफ की इस पहल से आपदा प्रबंधन को बड़ा फायदा मिल सकेगा। राज्य में एसडीआरएफ की 36 पोस्ट है जिनमें से करीब 12 से ज्यादा दुर्गम अति दुर्गम में है जहां संपर्क के लिए सिर्फ सेटेलाइट फोन ही एकमात्र साधन है, ऐसे में मौसम विभाग जो भी अलर्ट जारी करता है। वह पोस्ट तक या तो देरी में पहुंचता है या फिर पहुंच ही नहीं पाता ऐसे में एसडीआरएफ आने वाले खतरे की जानकारी नही हो पाती है लेकिन अब एसडीआरएफ के अधिकारी व जवान खुद ही मौसम का अनुमान लगाकर अपनी पूरी तैयारी कर लेंगे।
इसके लिए मौसम निदेशालय के विशेषज्ञों की ओर से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त 125 एसडीआरएफ अधिकारी कर्मचारी पहली बार सभी पोस्टों पर तैनात किए गए हैं।