उत्तराखण्ड में 50 फीसदी तक बढ गयें हैं, लडकियों को बहलाकर ले जाने का मामलें 5 महीनों में दर्ज हुये 48 मुकदमें।
लव जिहाद के चलते विशेष सम्प्रदाय के युवकों की ओर से हिन्दू लडकियों को प्रेमजाल में फसाकर भगाने के काफी मामले सामने आयें हैं। इस साल सिर्फ 5 महीनों में ऐसे 48 मुकदमें दर्ज हुए हैं। जबकि पिछलें पूरे साल में 76 केस दर्ज किये गये थें। इसमें ज्यादातर मामले नाबालिग लडकियों के अपहरण से सम्बन्धित हैं। जिसमें पॉक्सो के तहत भी आरापियों के खिलाफ कार्यवाही की गई हैं।
लव जिहाद के मामलों के चलते मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस अधिकारियों और इंटेलीजेंस अफसरों को स्थिति पर बारीकी से नजर रखने के सख्त निर्देश दियें गयें हैं। एक के बाद एक इस तरह के मामलों के बढनें से भी प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम रख पाना भी एक चुनौती हैं। बीतें कुछ दिनों उत्तरकाशी में कुछ संगठनों ने महापंचायत बुलाने की भी बात की थी।
पुलिस के आंकडे भी इस स्थिति को बयान करते हैं इस तरह के मामले ज्यादातर अपहरण और पॉक्सो में दर्ज किये जाते हैं। सूत्रो के मुताबिक बीतें कुछ दिनों में मीडिया पर हुई गतिविधियों के चलते जनता जागरूक हो रही हैं। पुलिस भी ऐसे मामलों पर कार्यवाही कर रही हैं। अभी तक इन 5 महीनों में लगभग सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं।