चमोली जनपद के बंड क्षेत्र के नौ गांव की महिलाओं नें निकाली भव्य कलश यात्रा। नौ गांव के हजारों श्रद्धालु बनें साक्षी। चमोली जनपद के बंड क्षेत्र के रैतोली व अगथला गांव के मध्य में स्थित नंदा देवी मंदिर के नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति स्थापना
कलश यात्रा चंडी सप्तशती पाठ शुरू हो गई।
रविवार को नौ गांव बंड की महिलाओ द्वारा बंड क्षेत्र की नंदा देवी मंदिर के जीर्णोद्धार के पश्चात नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा सकलीकरण के अवसर पर रैतोली गांव से मंदिर परिसर तक भव्य कलश यात्रा निकाली। इस दौरान पारम्परिक परिधान में सज धज कर महिलायें आकर्षण का केंद्र रही।
आज कलश यात्रा के साथ ही मां नंदा की मूर्ति को नये मंदिर में विधि विधान और पूजा अर्चना के साथ स्थापित किया गया। 2 अप्रैल से 6 अप्रैल तक नवनिर्मित मंदिर प्रांगण में चंडी सप्तशती का पाठ किया जायेगा। नंदा देवी मंदिर के जीर्णोद्धार में समस्त बंड क्षेत्र के लोगो और दानदाताओं नें बढचढकर सहयोग किया। जिस से मन्दिर जीर्णोद्धार के पश्चात बेहद सुंदर व भव्य बना है। इस अवसर पर भक्तजनों द्वारा मंदिर परिसर में पीपल का वृक्ष भी लगाया गया।