खटीमा पुलिस द्वारा अवैध मिट्टी खनन के मामले में की गई बड़ी कार्रवाई
खटीमा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में 10 दिन से लगातार हो रहे अवैध मिट्टी के खनन को लेकर खनन माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी खटीमा वीर सिंह द्वारा आज खनन माफियाओं के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अवैध मिट्टी भरी हुई 6 ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज कर दिया गया है, खनन माफियाओं के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। आपको बता दें कि उप जिलाधिकारी खटीमा रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि जिले से खनन की किसी को भी अनुमति नहीं दी गई है लेकिन इसके बावजूद भी खटीमा क्षेत्र में खनन का काम जोर शोर से चल रहा है जो आज खटीमा क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह के द्वारा खनन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए बिगराबाग क्षेत्र से 6 ट्रैक्टर ट्रालियों को बिना अनुमति के खनन करते हुए पकड़ा है और उन्हें सीज कर दिया गया जिससे अवैध खनन करने वाले मिट्टी खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है