खेल-खेल में कुत्ते का पट्टा बना मासूम की मौत का फंदा,
छोटी बहन के साथ खेल रहे एक 12 साल के मासूम के लिए कुत्ते के गले का पट्टा बना मौत का फंदा।
बहन जब तक उसे खोलने, पड़ोसियों को बुलाती तब तक बच्चे की जान जा चुकी थी। पुलिस बच्चे के शव का शनिवार को पोस्टमार्टम कराने भेजेगी। घटना पटेलनगर के मेहूंवाला की है। यहां पर कुलदीप सिंह अपने पत्नी व दो बच्चों के साथ रहते हैं।
शुक्रवार सुबह कुलदीप ऑटो लेकर घर से चले गए थे। शाम को उनकी पत्नी भी बाजार चली गई। घर में कार्तिक और उसकी छोटी बहन ही मौजूद थी। दोनों घर के बेडरूम में खेल रहे थे। जिसके बीच कार्तिक ने कुत्ते का पट्टा उठाया और उससे खेलने लगा बच्चे ने कुत्ते का पट्टा दरवाजे के ऊपर से फेंका तो उसका एक किनारा कुंडे में अटक गया। और दूसरा किनारा ;(कुत्ते के गले वाला) उसने अपने गले में पहन लिया। आशंका जताई जा रही हैं कि बच्चे का पैर फिसला जिससे उसे फांसी लग गई।