चम्पावत: श्रद्धालु दंपतियों की हरकत से शारदा घाट पर मची हलचल , उन्होने जवान को पीटा, साथ ही पुलिस चौकी पर किया पथराव।
क्षेत्र में शनिवार सुबह शारदा घाट पर उस समय हलचल मच गई जब स्नान कर रहे दो श्रद्धालु दंपतियों ने घाट पर तैनात पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। उससे पहलें उन्होंने पहले पीएसी जवान को पीटा और फिर जल पुलिस चौकी पर पथराव किया । मारपीट का कारण जोखिम वाले स्थान पर स्नान करने से मना करना बताया जा रहा है।
घटना में पीएसी का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी दोनों दंपतियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया। शारदा घाट पर इन दिनों मां पूर्णागिरि मेले के लिए आ रहे श्रद्धालु काफी संख्या में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं, जिनकी सुरक्षा के लिए घाट पर पुलिस कर्मी और जल पुलिस के तैराक तैनात हैं।
घाट पर जोखिम वाले क्षेत्र को स्नान के लिए प्रतिबंधित किया गया है, लेकिन शनिवार सुबह असुरक्षित क्षेत्र में स्नान से रोकने से श्रद्वालु दमपत्तियों ने मारपीट शुरू कर दी।। बताया गया कि मुरादाबाद के अमरपुर थाना बिलारी निवासी मनोज कुमार और अशोक परिवार के साथ जोखिम वाले स्थान पर स्नान कर रहे थे। उन्हें वहां तैनात पीएसी जवान अर्जुन सिंह ने रोका तो वे गुस्से में आकर उनसे मारपीट करने लगें।