डीजीपी अशोक कुमार ने देर शाम को देहरादून जनपद के त्यूनी थानाक्षेत्र के अंतर्गत एक आवासीय मकान में आग लगने की घटना को अत्यंत दुखद बताया।
महानिदेशक अशोक कुमार ने इस घटना की जांच पुलिस उपमहानिरीक्षक,फायर निवेदिता कुकरेती को सौंपी। घटना की जांच प्राथमिकता के आधार पर 03 दिन के भीतर संपादित कर रिपोर्ट पुलिस महानिदेशक को देने के आदेश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट में किसी भी अधिकारी-कर्मचारी की कमी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। इधर जिला अधिकारी सोनिका भी मौके पर पहुची हैं जहां उन्होंने मौके पर ही नायाब तहसीलदार को लापरवाही के चलते सस्पेंड कर दिया, साथ ही एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने अग्नि शमन के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाप भी कार्यवाही करने के आदेश जारी कर दिए।