दिल्ली-देहरादून हाईवे पर ट्रक ने मारी ट्रैक्टर में टक्कर, 10 लोग हुए घायल

मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर इलाके में दिल्ली देहरादून हाईवे पर ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। हादसे में मोदीनगर के रहने वाले तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

 

जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर इलाके में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। हादसे में मोदीनगर के रहने वाले तीन युवकों की मौत हो गई। बताया गया कि अन्य लोग भी ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार थे। मंसूरपुर क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर देवराना होटल के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतक एवं घायलों को कांवड़िया बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस ने इससे इनकार किया है।

सोमवार सुबह 4:30 बजे यह हादसा हुआ। सीओ खतौली रविशंकर ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में दो डीजे व उसका सामान रखा हुआ था। एक डीजे मेरठ के तोपखाना लालकुर्ती निवासी अनमोल एवं दूसरा डीजे मोदीनगर के निवाड़ी निवासी रोहित का बताया गया है। दोनों डीजे व सामान को ट्रैक्टर-ट्रॉली में लेकर खतौली के गांव पमनावली निवासी अजय व लगभग एक दर्जन मजदूर रुड़की जा रहे थे। देवराना होटल के पास ट्रक ने ट्रॉले में पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में अजय और अनमोल की मौके पर मौत हो गई, जबकि अन्य सभी लोगों को बेगराजपुर मेडिकल ले जाया गया। जहां रोहित की मौत हो गई। अन्य सभी लोगों को ज्यादा चोट नहीं आई है। उन्हें उपचार दिलाया गया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई।
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *