देहरादून में सबसे ज्यादा डेंगू के केस निकल कर सामने आ रहे हैं| जिससे नगर निगम की डेंगू के प्रति लापरवाही सामने आ रही है| डेंगू के बढ़ते मामलों पर मेयर सुनील उनियाल गामा ने सफाई देते हुए बताया कि अब नगर निगम की टीम घर-घर जाकर फॉगिंग कर रही है इतना ही नहीं बल्कि वार्ड में जाकर एक साथ एक प्लान बनाया गया है| कि जिस वार्ड में सबसे ज्यादा डेंगू के केस है|
उस वार्ड में सबसे पहले फागिंग और जागरूकता अभियान चलाया जाएगा देहरादून के सरस्वती विहार में 7 से 8 मशीन लगाकर फॉगिंग कराई गई तो वहीं अब रेसकोर्स धर्मपुर सहित अन्य इलाकों में फॉगिंग होगी तो वहीं फिर अगले दिन तिलक रोड पर कराई जाएगी और इसके साथ ही कर्मचारियों को निर्देश भी दिए गए हैं| कि एक प्लान तैयार कर फॉगिंग का कार्य चलाया जाए और बड़ी गाड़ियों से भी फॉगिग कराई जाए ताकि डेंगू पर हम कंट्रोल कर सकें इसके साथ उन्होंने जनता से अपील भी की है कि सभी लोगों को जागरूक रहना है|
अपने घरों में पानी इकट्ठा न होने दे और जो डेंगू का लारवा है उसको नष्ट करते रहे वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल दूंन अस्पताल में भी हालत खराब होते जा रहे हैं| और मरीजों की तादाद दिनों दिन बढ़ रही है| अस्पताल में 600 से ज्यादा डेंगू के मरीज पॉजिटिव आ चुके हैं हालांकि इनमें कई लोग ठीक होकर अपने घरों को भी जा चुके हैं| तो वहीं कई मरीज अभी भी अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज करवा रहे हैं| दून अस्पताल के सीएमएस ने भी सभी से अपील की है कि वह डेंगू के प्रति जागरूक रहें|