बुधवार शाम 6 बजे चीता 24 द्वारा सूचना दी गयी की कोल्हूपानी क्षेत्र मे आई0एम0ए की बाउन्ड्री पिछले क्षेत्र मे 01 बम पडा है, जिस पर 51 MM BOMB लिखा है । सूचना पर थाना अध्यक्ष की फोर्स के तुरन्त मौके पर पंहुचा तो देखा की दो सिमेन्ट के पिलरो कें बीच में बम पडा हुआ था, जिस पर 51 MM BOMB लिखा है ,तुरन्त फोर्स की मदद से उक्त स्थल को खाली कराते हुये श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय/ वरिष्ट पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय, पुलिस अधीक्षक नगर महोदया तथा आई0एम0ए के अधिकारीगण को अवगत कराया गया , श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर महोदय तथा बी0डी0एस टीम को भेजा गया।
उचाधिकारीगण के निर्देशन में थाना पुलिस तथा बी0डी0एस टीम द्वारा उक्त बम को डिफ्यूज किया गया । थाना प्रेमनगर पुलिस के द्वारा मौके की संवेदनशीलता को देखते हुये किये गये त्वरित कार्य जिससे की बम फटने से होने वाली जनहानि को रोका जा सका।