देहरादून में होने जा रहा है तीन दिवसीय स्वास्थ्य मंत्रियों का चिंतन शिविर।

देश के सभी स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य मिशन शिविर में भाग लेने जा रहे हैं। शिविर को लेकर चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य भाग्य अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है। स्वास्थ्य चिंतन शिविर के आयोजन को लेकर शासन की ओर से दून मेडिकल कॉलेज को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

 

जिस स्थान पर शिविर का आयोजन किया जाएगा वहां पर सभी मेडिकल इमरजेंसी और चिकित्सकीय सुविधाओं का दायित्व दून मेडिकल कॉलेज को सौंपा गया है। चिंतन शिविर में आने वाले भारत सरकार के उच्चाधिकारियों और विभिन्न राज्यों से आ रहे स्वास्थ्य मंत्रियों के लिए लाइजनिंग ऑफिसर की भी तैनाती की गई है। दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में स्वास्थ्य चिंतन शिविर की तैयारियों को लेकर हुई अहम बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। दून मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ आशुतोष सयाना के मुताबिक बैठक में समस्त डॉक्टरों को प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बैठक में देहरादून पहुंचने वाले अतिथियों के आदर सत्कार को लेकर भी विचार विमर्श किया गया है। उन्होंने बताया कि कॉलेज स्तर पर स्वास्थ्य चिंतन शिविर की तैयारियों को लेकर चिकित्सकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। डॉक्टर सयाना के मुताबिक कॉन्फ्रेंस स्थल में सेफ हाउस बनाए जाने और मेडिकल की सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने को लेकर दून मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा दून अस्पताल में भी एक सेफ हाउस बनाने का निर्णय लिया गया है , चिंतन शिविर को लेकर अस्पताल में 5 रूम आरक्षित किए गए हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *