लंबे समय तक गर्मी की मार झेलने के बाद लोगों को अब राहत की सांस मिली है। सुबह से हो रही लगातार बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गयी है। लेकिन बारिश के बाद की स्तिथि से देहरादूनवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है। शहर के सभी चौक चौराहें पर जल जमाव की स्तिथी उत्पन्न हो गयी है।
मौसम की पहली बारिश के साथ ही स्मार्ट सिटी देहरादून का नजारा बदहाल नजर आया। शहर भर में जल जमाव से आम जनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की वजह से जजह जगह गढ्ढों में बारिश का भी पानी भर गया है जो किसी बड़ हादसे को अंजाम दे सकता है। इसको लेकर देहरादून के मेयर सुनिल उनयाल गामा ने कहा की गढ्ढों के जल्द से जल्द भराव के लिए डीएम को आदेश दे दिये गये है।
पहली बारिश के साथ ही स्मार्ट सिटी देहरादून की पोल खुलती नजर आ रही है। करोडों की नवनिर्मित सड़कें भी कई जगहों से टूटी नजर आयी। टूटी सड़कों को लेकर मेयर गामा ने कह गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा। जो भी ठेकेदार है जिम्मेवार है उन पर कार्रवाई की जायेगी।