दो बसों की मरम्मत के दौरान बसें बनी आग का गोला, रात के समय आग लगती तो कई बसें होती खाक ।

 ISBT परिसर में खड़ीं दो खराब हुई बसों की बॉडी में सोमवार को आग लग गई। इस दौरान वहां हलचल मच गई। गनीमत रहीं कि आग परिसर में खड़ीं बाकी बसों तक नहीं पहुंची और आग लगते ही वहां खड़े अन्य वाहनों को तुरंत हटा लिया गया, वरना बडी दुर्घटना हो सकती थी। फायर ब्रिगेड ने लगभग एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक दोनों बसों की बॉडी पूरी तरह से जल कर राख हो गई थी।

घटना लगभग दोपहर के ढाई बजे की है। सूचना के मुताबिक ISBT परिसर में पानी की टंकी के पास एक मिस्त्री बिना चेसिस की एक खराब बस की बॉडी पर वेल्डिंग कर रहा था। इसके दौरान चिंगारी  ने बस की सीट पर आग पकड़ ली। ये दृश्य देखने वालों के मुताबिक शुरुआत में हल्की आग लगी थीए जिसे मिस्त्री ने खुद ही बुझा दिया था और फिर खाना खाने चला  गया।

इसी बीच तेज हवा चलने के कारण फिर से आग भड़क गई और बस से बड़ी.बड़ी लपटें उठने लगीं। आग बुझाने के लिए आसपास के दुकानदार और अन्य लोग पानी से भरी बाल्टी लेकर वहां पहुंचे, लेकिन तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी। देखते ही देखते पास में खड़ी बिना चेसिस की दूसरी बस की बॉडी ने भी आग पकड ली।

इस द्वौरान वहां मौजूद लोगों ने फायर बिग्रेड को फोन किया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने की घटना के बाद पास में खड़ी अन्य बसो और ट्रकों को उनके मालिकों ने तुरंत दूसरी जगह शिफ्ट किया। आईएसबीटी परिसर में सवारियों से भरी बसें आग की चपेट में नहीं आई।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *