नैनीताल: महिला पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी !

नैनीताल आवाज़ 24 X7 इंडिया समाचार पत्र और न्यूज़ वर्ल्ड चैनल की महिला पत्रकार को पंत पार्क के समीप अज्ञात दो लोगों ने कैंची धाम स्थित आवासीय सोसायटी की खबर हटाने के लिए बोलते हुए जान से मारने  की धमकी दे डाली और फिर महिला पत्रकार को धक्का देकर नौ दो ग्यारह हो गए  आपको बता दे महिला पत्रकार की शिकायत पर मल्लीताल पुलिस ने एफआईआर दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है मामले के अनुसार महिला पत्रकार कंचन वर्मा 19 अगस्त को डीएसए ग्राउंड से होते हुए पंत पार्क की ओर जाते हुए  खबरों के लिए फोन से तस्वीरें खींच रही थी तभी अचानक दो युवकों ने कंचन को पीछे से धक्का दिया जिससे कंचन के हाथ से मोबाइल छूट गया अचानक एक युवक ने कंचन के पास आकर कहा कि कैंची धाम वाली खबर हटा ले वरना अभी तो नोटिस दिया है नहीं तो तुझे और तेरे बच्चे को मार डालेंगे इतने में कंचन फोन उठाकर कुछ कर पाती वो दोनों वहाँ से भाग गए काफी मशक्कत के बाद भी उन्हे पकड़ा नहीं जा सका जिसके बाद कंचन वर्मा के आस पास काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी और नैनीताल के कई पत्रकार कंचन वर्मा को लेकर मल्लीताल थाने पहुंचे जहां कंचन की तहरीर के आधार पर अज्ञात युवको के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 में एफआईआर दर्ज़ का ली गयी है फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और स्थानियों से अज्ञात युवकों को खंगाल रही है पुलिस को दी हुई तहरीर में कंचन वर्मा ने संदेह जताया है कि जान से मारने की धमकी दिलवाने का काम नोएडा के रहने वाले पूर्व सपा नेता राजीव चौधरी का है जिसके द्वारा कैंची धाम के पास आवासीय समिति में किए गए फर्जीवाड़े को कंचन वर्मा ने एक्सपोज़ किया था

 

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *