पिथौरागढ़: आदि कैलाश यात्रियों को ला रही जीप 500 मीटर गहरी खाई में गिरी, चालक सहित छह लोगों की मौत होने की पुष्टि

पिथौरागढ़ जिले के धारचूला-लिपुलेख रोड पर आज एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ. यहां लखनपुर के पास यात्रियों से भरी बोलेरो कैम्पर काली नदी में जा गिरी. घटना में ड्राइवर सहित 6 लोगों की मौके पर ही मौत की सूचना मिली है। बताया जा रहा है की मृतकों में 4 लोग बंगलौर के पर्यटक है। जबकि ड्राइवर सहित 2 व्यक्ति स्थानीय निवासी है। मिली जानकारी के अनुसार यह सभी लोग आदि कैलाश की यात्रा से वापस लौट रहे थे. गुंजी से धारचूला लौटते वक्त लखनपुर के पास वाहन असंतुलित होकर काली नदी में जा गिरा. दुर्घटना की पुख्ता जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआर एफ, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर रवाना हुई। आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राहत दलों को दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी तक पहुंचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ उठी है। आपको बता दे कि प्रधानमंत्री के दौरे से कुछ दिन पहले भी इसी सड़क पर एक बोलेरो कैंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें कैंपर सवार सभी सात लोगों की पहाड़ी के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई थी.

जिस स्थान पर दुर्घटना हुई वहा बेहद खतरनाक चट्टानी खाई है। ऐसे में किसी के भी बचने की उम्मीद कम ही है। इसके चलते जवान रेस्क्यू के लिए खाई में नहीं उतर सके। आज बुधवार सुबह से रेस्क्यू अभियान जारी है…..दुर्घटनाग्रस्त जीप में जिन लोगों के सवार होने की बात कही जा रही है उनके नामों की सूची पुलिस टीम को आईटीबीपी से मिली है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *