पौड़ी जनपद के पैठाणी के टीला गांव में देर शाम भयंकर ओलावृष्टि से भगतराम पंत के 6 भेड़ो की मौत हो गई
शाम को जंगल में टीला गांव के निवासी भगतराम पंत अपने भेड़ बकरियों को चरा रहे थे शाम 5:00 बजे के लगभग अचानक मौसम खराब हुआ और बारिश के साथ ओलावृष्टि शुरू हो गई। भगतराम पंत ने बताया आसमान से बरसने वाले ओले जिनका आकार इतना बड़ा था यदि किसी इंसान के भी लग जाए तो चोटिल हो जाए।
वही ओलावृष्टि होने के दौरान जितनी भेड़ बकरियां पेड़ों की ओट में आई। वह तो बच गई लेकिन छह भेड़ ओलावृष्टि में चोटिल होकर मर गई।
वहीं इस घटना के बाद से भगतराम पंत प्रशासन से गुहार लगा रहे है कि उन्हें मुआवजा दिया जाए और आर्थिक सहायता दी जाए।
साथ ही, ग्रामीणों ने बताया है की उस क्षेत्र के पटवारी सूचना देने के बावजूद भी गांव में घटना का जायजा लेने नहीं पहुंचे।