पौड़ी भूमियाल देवता कण्डोलिया का तीन दिवसीय वार्षिक पूजन आज।
विशाल भण्डारे के साथ सम्पन्न हो गया। पौड़ी शहर के साथ जुड़े नौ गांव के लोगों का कण्डोलिया देवता के प्रति विशेष आस्था जुड़ी है, पौड़ी के शीर्ष में कण्डोलिया देवता का मंदिर है कण्डोलिया मंदिर समिति के अध्यक्ष जसपाल सिंह नेगी जी का कहना है की कण्डोलिया देवता आवाज लगाते थे इसलिए इसे धवडया देवता कहते है, कुमाऊं में गोलज्यू देवता के नाम से प्रसिद्ध है, कण्डोलिया के पूजन में पूरे शहर के साथ इस पास के गांव के लोगों पूरा सहयोग करते हैं साथ ही विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाता है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।
पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी का कहना है कि कण्डोलिया देवता के पूजन के दिन लगने वाले मेले में लोगों को एकत्रित करने का अच्छा मौका होता है उन्होंने इस आयोजन के लिए मंदिर समिति का धन्यवाद किया, पौड़ी व्यापार संघ के कोषाध्यक्ष कुलदीप गुसाईं ने कहा कि अब कण्डोलिया देवता के पूजन व भण्डारे में हर साल श्रद्धालु की संख्या बढ़ती जा रही है।