पौड़ी में हाथों में मिट्टी लेकर वीरों को किया नमन

चंदोला राई में मेरी माटी मेरा देश अ​भियान के तहत ग्रामीणों ने ली पंच प्रण की शपथ पौड़ी। मेरी माटी मेरा देश अ​भियान के तहत ग्राम चंदोला राई में पंच प्रण कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों के साथ बच्चों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा। वहीं कार्यक्रम में सभी ने हाथों में  मिट्टी लेकर देश के वीर शहीदों को याद किया। ग्राम विकास अ​धिकारी अनीता जोशी ने बताया कि  देश में मेरी माटी मेरा कार्यक्रम के देश वीरों का नमन किया जा रहा है। कहा कि ग्राम पंचायत स्तर में वीरो के वंदन के कार्यक्रम में 75 वि​भिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया जाएगा। यह रविवार को  आयोजित होगा। उधर, ग्राम सभा चंदोला राई की ग्राम प्रधान संगीता देवी ने ग्रामीणों को देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले वीरों के बारे जानकारी दी। कहा कि इस दौरान उन्होंने शहीदों की याद में पौधारोपण किया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने देशभ​क्ति के गीतों की प्रस्तुति दी। वहीं कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र पौड़ी की वालंटियर ज्योति ठाकुर ने मेरी माटी मेरा देश अ​भियान की जानकारी दी। कहा कि आजादी के 77वें वर्षगांठ पर देश के लिए मर मिटने वाले वीरों की याद में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आंगबाड़ी कार्यकत्री पार्वती देवी, रेखा रावत, नीतू पोखरियाल, सुमन चंदोला, विपिन चंदोला आदि मौजूद शामिल रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *