इसके लिए 22 बीघा भूमि विवि के नाम हस्तांतरित हो गई है। विवि प्रशासन का कहना है कि जल्द भूमिपूजन कर भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उत्तराखंड मुक्त विवि अपना पहला परिसर बनाने जा रहा है। इसके लिए डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के बुल्लावाला में जमीन चिह्निन की गई थी। शुक्रवार को तहसील प्रशासन और विवि प्रशासन ने भूमि हस्तांतरण की प्रकिया पूरी कर ली। विवि के अधिकारियों ने भूमि पर कब्जा लेकर सीमांकन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। एसडीएम शैलेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि शुक्रवार को बुल्लावाला में 22 बीघा जमीन का कब्जा ओपन यूनिवर्सिटी को दिया गया है।
उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी का कैंपस डोईवाला विधानसभा के बुल्लावाला में बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू होना बड़ी उपलब्धि है। इससे क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी और लोगों को रोजगार के अवसर भी मिल सकेगे। -बृजभूषण गैरोला, विधायक डोईवाला। परिसर में गढ़वाल मंडल क्षेत्र की सभी गतिविधियां संचालित होंगी। यहां मुक्त विवि के छात्र-छात्राओं की समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारी भी बैठेंगे। परिसर निर्माण के लिए जल्द भूमिपूजन कर अन्य प्रक्रियाएं शुरु कर दी जाएंगी। – गोविंद सिंह रावत, सहायक क्षेत्रीय निदेशक, उत्तराखंड मुक्त विवि।