मसूरी के राधा भवन में स्थित टैंक में देर रात को पहुंचा यमुना नदी का पानी, टीम को मिली पहली कामयाबी।
यमुना नदी का पानी देर रात मसूरी के राधा भवन स्थित टैंक में पहुंचा। इससे पहलें सचिव पेयजल अरविन्द सिंह ह्यांकी के निर्देशों पर पानी के सैम्पल जांच के लिए भेजे गया। जांच रिपोर्ट आते ही पेयजल आपूर्ति शुरू हो जाएगी।
पेयजल निगम के अधीक्षण अभियंता ;यांत्रिक मंडलद्ध प्रवीन कुमार राय ने बताया कि यमुना स्थित इंटेक वेल 11 घंटे, मुख्य पंपिंग स्टेशन 17 घंटेए इंटिग्रेटेड पंपिंग स्टेशन.1 13 घंटे और इंटिग्रेटेड पंपिंग स्टेशन.2 को लगातार साढ़े आठ घंटे चलाया गया है। उन्होंने बताया कि आईपीएस.1 का पानी दिन में पूरी तरह से साफ हो चुका था।
आईपीएस-2 का पानी काफी हद तक साफ था। लेकिन राधा भवन टैंक में पहुंचने वाला पानी हल्का मटमैला था। बताया गया हैं कि देर रात तक पानी पूरी तरह साफ हो चुका था जिसके काद टैंक को भरा गया। इस बीच सचिव पेयजल अरविन्द सिंह ह्यांकी ने एमडी उदयराज सिंह को निर्देश दिए गए कि पेयजल आपूर्ति शुरू करने से पहले सभी स्थानों के पानी के नमूनों की जांच कराने दिया जाए। जांच की रिपोर्ट आते ही मसूरी के लोगों को हर रोज 2 से 4 एमएलडी पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।