मानसून को लेकर नगर निगम कर रही हैं तैयारी।
उत्तराखंड में 30 जून के बाद कभी भी मॉनसून दस्तक दे सकता है, ऐसे में सरकार और प्रशासन अभी से तैयारियों में जुट गए हैं, जिससे आम जनता को बरसात के दिनों के जलभराव की समस्या से निजात मिल सके, देहरादून नगर निगम के तहत 40 से ज्यादा बड़े नाले हैं, जो बरसात के दिनों में चोक हो जाते हैं. ऐसे में बारिश का गंदा पानी कॉलोनियों में घुस जाता है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वही मेहर सुनील उनियाल गामा का कहना है हमने साफ सफाई अभियान की शुरुवात मार्च से शुरू कर दी थी। अभी भी लागतार अभियान चलाया जा रहा है। बरसात से पहले ये सब काम खत्म हो जाएंगे। और कुछ कम सिंचाई विभाग को भी दिए गए हैं। वाह भी अपना काम तेजी से कर रहे हैं। और बरसात से पहले सभी नालों में सफाई का काम पूरा हो जाएगा।