मुख्यालय पौड़ी के श्रीनगर रोड पर प्रेमनगर में गुलदार ने एक कुत्ते को निवाला बना दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाएगी।
मुख्यालय पौड़ी के श्रीनगर रोड पर प्रेमनगर में बीते बृहस्पतिवार रात करीब सवा दस बजे गुलदार ने एक कुत्ते को निवाला बनाया। घटना का वीडियो रावत पेंट की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। शुक्रवार को वीडियो के वायरल होने के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासी करन नेगी, सूरज रावत, प्रदीप भंडारी व अभिलाष नेगी ने बताया कि प्रेमनगर, चंदोला राई व आसपास के क्षेत्रों में लगातार गुलदार की धमक देखने को मिल रही है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। उन्होंने बताया कि तीन हफ्ते पहले भी प्रेमनगर में ही गुलदार चहल कदमी करता सीसीटीवी में नजर आया था। कहा करीब एक साल पहले चंदोलाराई में श्रीनगर रोड पर डाटपुल के समीप गुलदार एक स्कूटी चालक पर झपटा था। गनिमत रही थी कि स्कूटी चालक बच गया था। स्थानीय निवासियों ने वन विभाग व स्थानीय प्रशासन से क्षेत्र को गुलदार के आतंक से निजात दिए जाने की मांग की है। बताते चले कि कुछ दिनो पहले पौड़ी-टेका रोड पर तीन गुलदार एक साथ चहल कदमी करते नजर आए थे। जिला अस्पताल के आवासीय क्षेत्र में भी गुलदार की आमद लंबे समय तक देखी गई थी। वहीं नागदेव रेंज के वनाधिकारी एलएम नेगी ने बताया कि क्षेत्र में गश्त को बढ़ाया जाएगा।