उत्तराखंड : लक्सर में पार्किंग शुल्क के विरोध में ई रिक्शा चालकों ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ विरोध मार्च निकाला।
लक्सर व्यापार मंडल और लक्सर ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों ने इस विरोध में मार्च को समर्थन दिया। इस दौरान ई रिक्शा चालकों ने पालिका प्रशासन पर पार्किंग शुल्क के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया और कहा की जब पालिका प्रशासन ने उन्हें कोई पार्किंग मुहैया नहीं कराई तो रोजाना 20 रुपए पार्किंग शुल्क वसूलना नाजायज है।
वहीं दूसरी ओर लक्सर व्यापार मंडल और ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों ने भी इसके विरोध में समर्थन किया। उन्होंने कहा की ई वह रिक्शा चालकों के साथ खड़े हैं और जल्द ही लक्सर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल से मिलकर इसकी शिकायत की जाएगी।