लैंसडाउन का नाम बदलने को लेकर एक बार फिर गर्मा गई राजनीति

लैंसडाउन का नाम बदलने को लेकर एक बार फिर राजनीति गर्मा गई हैं। जहॉ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने शहीद सीडीएस विपिन रावत के नाम पर लैंसडाउन का नाम रखने की मांग की है तो वहीं लैंसडाउन विधायक का कहना है कि कई ओर भी सेनानायक हैं जिनके नाम पर लैंसडाउन का नाम रखा जा सकता है। दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पौड़ी दौरे के दौरान चौबट्टाखाल विधायक व कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने लैंसडाउन का नाम शहीद सीडीएस विपिन रावत के नाम पर रखने की मांग की थी। तो वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने भी मंच से अपने संबोधन के दौरान इस बात पर सहमति जताई। सीएम धामी ने भी इस पर विचार करने की बात कही है, लेकिन लैंसडाउन विधायक महंत दलीप रावत का कहना है कि नाम बदलने को लेकर अभी कंफूयजन है बहुुत से ऐसे सेनानायक हैं जिनके नाम पर लैंसडाउन का नाम रखा जाना चाहिए। जिनमें वीर चंद्र सिंह गढ़वाली, शहीद गबर सिंह, बलभद्र सिंह समेत कई ऐसे सेनानायक हैं जिनके नाम पर लैंसडाउन का नाम रखा जाना चाहिए। आपको बता दें कि इससे पहले लैंसडाउन का नाम कालू का डांडा रखने को लेकर भी काफी चर्चायें थी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *