वनाग्नि की घटनाओं को लेकर प्रशासन गंभीर, डीएम ने जंगलों में आग लगाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के दिए निर्देश।
जनपद में वनाग्नि रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन गंभीर दिखाई दे रहा है। जंगलों में आग लगने की घटनाओं को काबू करने के लिए जिलाधिकारी ने विभागों को शक्ति से निपटने के निर्देश दिए हैं। जिला कलेक्ट्रेट सभागार की बैठक में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कहा कि जंगलों में आग लगाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने विकास खंड अधिकारियों, ग्राम प्रहरियों, समेत तो सभी विभिन्न विभागों को आग की घटनाओं पर तत्काल अपडेट देने के निर्देश दिए हैं। बताते चलें कि पहाड़ों में बीते सप्ताह से तापमान में वृद्धि होने के चलते जंगल सुलगने शुरू हो गए हैं। जिसके बाद वन विभाग समेत जिला प्रशासन की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं, प्रशासन की कोशिशों के बावजूद भी वनाग्नि की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसे में डीएम ने अब जंगलों में आग लगाने वाले तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।