वहनों के किरायें में 16 जून को होगी बढोत्तरी कई अहम मुददों में होगी बातचीत।
प्रतिवर्ष प्रदेश में वाहनों के किरायें में बढोत्तरी का निर्णय 16 जून को हो सकता हैं। परिवहन विभाग ने राज्य परिवहन एसटीए की बैठक तय की हैं। इसमें अभी कई अहम फैसले लिये जा सकते हैं। दरअसल नवम्बर में एसटीए की बैठक में तय किया गया था, कि रोडवेज बस , निजी बस, विक्रम, टैक्सी , मैक्सी, ई-रिक्शा आदि के किरायें में हर साल बढोत्तरी के लिये एक फार्मला तय किया जाए।
जिसके लिये उप परिवहन आयुक्त राजीव माहरा की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया थ्ज्ञा। समिति द्वारा प्रतिवर्ष अप्रैल को स्वयं किराया बढोत्तरी का फज्ञर्मला त।यार किया हैं। 16 जून को होने वाली एसटीए की बैठक में ये फार्मला रखा जाएगा।
इस पर एसटीए की मोहर लगने की सूरत में एक साल के भीतर यह लागू कर दिया जाएगा। इसके बाद अगले साल से अप्रैल माह में स्वयं एक निश्चित दर में किराया बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी। एसटीए की बैठक में परिवहन विभाग से जुड़े कई और मुद्दों पर भी बातचीत होगी।