उत्तराखंड कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज पहुंचे। यहां उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान जब उनसे पर्यटन को लेकर सवाल किया गया तो सतपाल महाराज ने कहा पर्यटन की दृष्टि से अहम कई स्थानों के सुरक्षित नहीं होने की बात की जाती थी।
लेकिन अब उनके प्रति धारणा बदली है। अब उत्तराखंड में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है। क्योंकि अब उन्हें सुविधाएं मिल रही हैं। पैनल डिस्कशन में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि शहरों की धारण क्षमता पर सरकार विचार कर रही हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया जाएगा। भविष्य में केदारनाथ के साथ–साथ श्रद्धालु 12 ज्योतिर्लिंगों की हवाई यात्रा कर सकेंगे।