सरहद की देखरेख के लियें तैयार सिपाहियों ने ली हिफाजत की सौगन्ध।
भारतीय सैन्य एकाडमी से आज शनिवार को 331 युवा अफसर देश सेवा के लिए जुड गए हैं। इसके साथ ही मित्र राष्ट्रों के 42 कैडेट्स पास हुए हैं। इस बार पासिंग आउट की सलामी सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडेय द्वारा ली गई।
परेड होने से पहले परिसर में सेना और बाहरी पुलिस की कडी सुरक्षा का इंतजाम करना पडा एकाडमी के ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर सुबह 6 बजे परेड शुरू हुई थी। जिसके बाद देश और विदेश के युवक 373 कैडेट्स अफसर बनकर अपनी सेनाओं में जुड गयें। 331 अफसर भारतीय सेना को मिलें ।
जिसमें डायरेक्ट एंट्री वाले 55 कैडेट्स शामिल हैं, जिसमें एक्स एनडीए 204 और एक्स एससी 40 कैडेट्स पास आउट हुए हैं । 32 कैडेट्स टीजीसी कोर्स के हैं।