सीएम धामी पहुंचे विश्व हिंदू परिषद की बैठक में,कहा-प्रदेश में जल्द लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड

कनखल में श्री कृष्ण निवास आश्रम में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शन मंडल की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें शामिल होने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पहुंचे।इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में समान नागरिक संहिता कानून जल्द ही लागू किया जाएगा।

 

गुरुवार को हरिद्वार बैठक में पहुंचे सीएम धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता कानून का 90 फीसदी काम पूरा हो गया है। 30 जून को समिति अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी।साथ ही समान नागरिक संहिता पर विशेषज्ञ समिति के जनसंवाद कार्यक्रम में तमाम धर्मों से जुड़े लोगो ने भी अपनी बात रखी। कहा गया कि पर्सनल लॉ के तहत निकाह और तलाक के मसलों से छेड़छाड़ नहीं की जाए तो मुस्लिमों को समान नागरिक संहिता (यूसीसी) से कोई दिक्कत नहीं है।

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *