11 जून को 8 जिलों में होगी वन दरोगा भर्ती परीक्षाएं।
सचिवालय रक्षक परीक्षा परिणाम पांच दिन के अन्दर जारी करने के बाद अब उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 11 जून को वन दरोगा परीक्षा कराने जा रहा है। परीक्षा 8 जिलों के 139 केंद्रों पर होगी, जिसमें 51, 961 अभ्यर्थी शामिल है।।
आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया, कि 11 जून को होने वाली वन दरोगा भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड पांच जून को जारी किये जाएंगे। अभ्यर्थी अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि व मोबाइल नंबर दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा केंद्र में अपनी पासपोर्ट साइज दो फोटो, मूल आधार कार्ड या फोटोयुक्त पहचानपत्र, काला बाल प्वाइंट पेन लेकर ही परीक्षा देने आएं। इसके अलावा पेंसिल, रबर, ब्लेड, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, मोबाइल फोन, घड़ी, ब्लूटुथ आदि ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।