2030 तक पर्यटन क्षेत्र में पांच लाख रोजगार जुटाएगी सरकार,अमेरिकी एजेंसी ने रोडमैप किया पेश

प्रदेश सरकार 2030 पर्यटन क्षेत्र में पांच लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर जुटाएगी।

पर्यटन, उद्यान, शहरी विकास समेत पांच प्रमुख क्षेत्रों से जीडीपी में सालाना 88,500 करोड़ का अतिरिक्त राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य बनाया है। इसके लिए आगामी वर्षों में सरकार इन पांच प्रमुख क्षेत्रों में तीन लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश जुटाने का लक्ष्य बनाएगी।

अमेरिकी एजेंसी मैकेंजी ग्लोबल ने शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष सशक्त उत्तराखंड @ 2025 और 2030 तक के लिए तैयार किए गए रोडमैप का प्रस्तुतीकरण किया। सीएम ने इस पर विभागाध्यक्षों को अगले 30 दिन में कार्ययोजना पर अमल की रणनीति बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने ताकीद किया कि सभी अफसरों की समयबद्ध कार्ययोजना के लिए जवाबदेही तय होगी।

 

वित्तीय वर्ष के पहले ही दिन मुख्यमंत्री ने अवकाश होने के बावजूद आलाधिकारियों की बैठक बुलाई। बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आनंद बर्द्धन, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगौली, मैकेंजी के सीनियर पार्टनर अमित खेर अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *