मौजूदा दौर में शहर की भाग-दौड़ भरी जिंदगी के बीच लोग समय निकालकर बाहर खाना पसंद करते हैं। इसके लिए लोग हजारों रुपए का बिल भी भरते हैं। कई बार ऐसा भी हुआ है कि रेस्टोरेंट या फिर कैफे की ओर से अधिक बिल थमाए जाने के बाद लोग उसका विरोध किए हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। बजट के अनुकूल जगह पर अगर आप भोजन करते हैं तो उसकी कीमत 1000 से 1200 रुपए के आसपास हो सकती है। हालांकि, काफी कुछ जगह और रेस्टोरेंट के नाम पर भी डिपेंड करता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि करीब चार दशक पहले खाने की कीमत क्या रही होगी?
ऐसे ही एक रेस्टोरेंट ने करीब 37 साल पहले, 1985 का एक बिल सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे लेकर इंटरनेट पर खूब चर्चा हो रही है। बिल देखकर कई लोग हैरान भी रह गए हैं कि क्या कोई 37 साल पहले का बिल भी संभाल के रख सकता है।
खाने का जो बिल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि उसे पहली बार 12 अगस्त, 2013 में फेसबुक पर शेयर किया गया था। अब वह पोस्ट फिर से वायरल हो गई है। दिल्ली के लाजपत नगर इलाके के एक लजीज रेस्टोरेंट और होटल नाम का यूजर्स ने 20 दिसंबर 1985 का वो बिल साझा किया है। बिल में दी गई जानकारी के मुताबिक, ग्राहक ने एक प्लेट शाही पनीर, दाल मखनी, रायता और कुछ चपाती ऑर्डर की थी।