चेन्नई की एक 56 वर्षीय महिला की स्टोरी इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वह साड़ी पहनकर जिम के अंदर भारी भरकम वजन उठा रही हैं। महिला की तस्वीरों ने इंटरनेट पर तूफान मचा दिया है। लोग यह देखर हैरान हैं कि इतनी उम्र में भी कोई महिला इतना वजन कैसे उठा सकती है वो भी साड़ी पहने हुए। हालांकि इसके पीछे की कहानी बेहद दिलचस्प है। अक्सर देखा जाता है कि जैसे-जैसे लोग बड़े होते जाते हैं, विशेषकर महिलाएं, वैसे-वैसे वे अपनी स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों की अनदेखा करते रहते हैं। महिला ने इसी मुद्दे को हल करने का बीड़ा उठाया हुआ है।
साड़ी पहनकर और वजन उठाकर, 56 साल की यह महिला लगातार साबित कर रही है कि उम्र महज एक नंबर है। उन्होंने 52 साल की उम्र में जिम जाना शुरू किया था और चार साल में ही वह कई लोगों को जिम जाने के लिए प्रेरित कर चुकी हैं। उनकी कहानी शुरू में ह्यूमन्स ऑफ मद्रास नामक एक सोशल मीडिया पेज द्वारा साझा की गई थी।
हालांकि, उन्होंने महिला के नाम का खुलासा नहीं किया था। उन्होंने जो वीडियो पोस्ट किया, उसमें उन्हें जिम में वर्कआउट करते हुए दिखाया गया है। वीडियो के साथ लिखा, “वह 56 (साल) की है … वह साड़ी पहनती है और आराम से पावरलिफ्टिंग और पुशअप्स करती है! उम्र सिर्फ एक नंबर है और इस बात को यह महिला सही मायने में साबित करती है।”